
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 1000 से कम कोरोना केस हुए दर्ज
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाया देखा जा सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में दूसरे दिन लगातार 1000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं नहीं स्पष्ट आंकड़ों की बात की जाए तो 24 घंटों के अंदर दिल्ली में 946 मामलों की पुष्टि की गई है। राजधानी के अंदर 78 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई
वहीं अगर दिल्ली में संक्रमण की दर की बात की जाए तो आज राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 1.25 फीसद पर आ गई है।

बीते शनिवार को दिल्ली में 956 नए मामले दर्ज किए गए थे वही 122 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी जबकि आज शनिवार के मुकाबले में भी कम मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 1803 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए हैं. इन नए मामलों के बाद अब शहर में कुल कोरोना केस 14,25,592 हो गए हैं.
31 मई से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में इसकी घोषणा भी की थी, दिल्ली में लॉकडाउन करीब 1 महीने से ज्यादा के वक्त तक लगा रहा अब 7 जून तक बढ़ा दिया गया है, हालांकि 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसमें सरकार धीमे धीमे अनलॉक करना शुरू करेगी।