कैंपस ड्राइव में मिला 100 युवाओं को जॉब ऑफर
लखनऊ: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना एवं हर हाथ को काम के अन्तर्गत शुक्रवार को राजकीय आईटीआई, में फोर्स मोटर लि. के कैम्पस ड्राइव का उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य इं. राज कुमार यादव ने अभ्यर्थियों को कम्पनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के सफल क्रियांन्वयन और अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से प्रतिमाह कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में इस संस्थान की ड्रोन टेक्नीशियन की छात्रा कु. रागिनी देवी को भारत सरकार से अवार्ड मिलना भी संस्थान के लिए गौरव की बात है, इसके लिए संस्थान के सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं। एमए खां (ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट अधिकारी) द्वारा बताया गया कि फोर्स मोटर्स लि. मे जॉब लिए 153 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 100 अभ्यर्थियों को 15,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाओं के साथ जॉब आफर दिये गये।