एक दिन में 1.50 लाख नए केस, PM मोदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
देश में बढ़ते कोरोना मरीजों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार शाम साढ़े चार बजे आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री कुछ बड़े फैसले भी ले सकते हैं। देश का पॉजिटिविटी रेट 10 के पार चला गया है। ऐसे में बैठक के दौरान लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाने की सिफारिश की जा सकती है।
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 1.5 लाख को पार कर गया है। 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 424 मामले सामने आए हैं और 327 लोगों की मौत हुई है। आज 40,000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र (41,434), दिल्ली (20,181) और बंगाल (18,802) सबसे अधिक संक्रमित राज्य हैं। अकेले टॉप 10 राज्यों में 1.26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इससे पहले देश में शुक्रवार को 1 लाख 41 हजार 986 नए मरीज और गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 100 नए मरीज दर्ज किए गए थे। महामारी अब तक देश में 3.55 करोड़ लोगों को प्रभावित कर चुकी है। वहीं, बरामद की संख्या 3.44 करोड़ है। इस समय देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 84 हजार 580 है।