TrendingUttar Pradesh
सैफई: नेताजी के जन्मदिन पर अखिलेश-शिवपाल समेत सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव ने अपने पिता व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और ट्वीट कर कहा कि
इटावा: मुलायम सिंह यादव( mulayam singh yadav) के जन्मदिन के अवसर पर सैफई स्थित नेताजी की समाधि को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया। मंगलवार को नेताजी की जयंती को समाजवादी पार्टी ( samajwadi party) धरती पुत्र दिवस के रूप में मना रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव व धर्मेंद्र यादव समेत सपा नेताओं ने मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने समाधि स्थल के पास ही हवन का आयोजन करवाया। जिसमें सभी डॉक्टरों ने आहुत दी। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव भी हवन में भी आहूतियां डाली। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और ट्वीट कर कहा कि धरतीपुत्र श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन।