
India Rise Special
ढाला रेलवे बंद कराने पहुंची सारणी पुलिस की जनता से भिंड़त, जनता ने किया पथराव से हमला
छपरा। छपरा-सिवान रेलखंड के पास महमदपुर गांव में बने रेलवे ढाला 55 सी को बंद करने के लिए पहुंची बिहार पुलिस से जनता और पुलिस में भिड़ंत हो गयी।
ढाला रेलवे पर इकठ्ठा हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। जिसकी वजह से पुलिस बल को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस भिड़ंत में रिविलगंज थाने के दो पुलिस अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए। इसके साथ ही आक्रोशित भीड़ ने सीओ और थाने गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि, पुलिस प्रशासन के कर्मी ने खुद ही गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी है ताकि ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा सके। घायलों में रिविलगंज थाना के एसआइ श्याम बिहारी पांडेय एवं पीएसआइ गुंजन कुमारी का इलाज अस्पताल में कराया गया।