
हर किसी को पीएम बनने का सपना दिखाते हैं प्रशांत किशोर : जदयू
प्रशांत किशोर पर जदयू ने जमकर हमला बोला
Desk: रणनीति के चाणक्य के नाम से फेम्स प्रशांत किशोर पर जदयू ने जमकर हमला बोला है। मंगलवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी ने कहा है कि प्रशांत किशोर बहुत लोगों को पीएम बनने का सपना दिखाते रहते हैं। वो सबकों पीएम की कुर्सी दिखाकर कहते हैं कि आप वहां पहुंचने वाले हैं।
दरअसल कभी जदयू के लिए काम करने वाले प्रशांत किशोर अब पार्टी के आखों में खटकने लगे हैं। यहीं वजह है कि जदयू लगातार उनपर हमलावर रहता हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एक बार फिर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी ने प्रशांत किशोर पर खूब खड़ी खोटी सुनाई। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रशांत किशोर लोगों को पीएम बनने का सपना दिखाकर अपना कैंपेन करते हैं। बिहार, बंगाल, मद्रास और तमिलनाडू में हुए चुनाव को किसी व्यक्ति नहीं बल्कि, राज्य की जनता ने जिताया था।
साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूज में बने रहने के लिए पीके (प्रशांत किशोर) शिगूफा छोड़ते रहते हैं। कोई भी चुनाव व्यक्ति नहीं, बल्कि जनता जिताती है। लोकतंत्र चलाना किसी कंपनी को चलाने जैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अब पीके का बिहार में कोई जनाधार नहीं है। ऐसे में सभी को अब प्रशांत किशोर के जबाव का इंतजार है कि वे जदयू को क्या जवाब देते हैं।