India Rise Special

राजस्थान को मिली राहत, कम हुई संक्रमण कि दर, बढ़ा रिकवरी रेट

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति में थोड़ा सुधार देखने को मिल रहा है बहुत ज्यादा बड़ी नहीं है लेकिन राहत ( Rajasthan gets relief ) इतनी है की एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा कर सके, वैसे तो 150 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है मंगलवार को भी राज्य में 154 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई हालांकि आंकड़ों में छोटी सी राहत भी देखने को मिली है।

Rajasthan gets relief

यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता 

इसका फायदा यह है कि राज्य को यह एक्टिव केस में हर महीने की तरह बड़ी बढ़ोतरी नहीं देखी गई राज में मंगलवार को 16974 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जबकि 14146 मरीजों की रिकवरी देखने को मिली ऐसे में अंतर तीन हजार के करीब ही रह गया और एक्टिव केस आज दो लाख का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता 

किस जिले में कितने संक्रमित ?

जयपुर में 3110, जोधपुर में 1867, अलवर में 949, उदयपुर 822, पाली 814, बारां 784, चित्तौड़गढ़ 736, कोटा 618, सीकर 528, झालावाड़ 516, अजमेर 510, भीलवाड़ा 505, बीकानेर 410, राजसमंद 410, चूरू 332, सवाईमाधोपुर 294, डूंगरपुर 294, जैसलमेर 294, धौलपुर 267, दौसा 353, बाड़मेर 289, झुंझुनूं 284, प्रतापगढ़ 267, सिरोही में 210, करौली 191, टोंक 189, नागौर 189, जालौर 166, भरतपुर 148, बूंदी 145, बांसवाड़ा से 121 नए मरीज मिले हैं

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: