
नई दिल्ली: अटकलों के बीच अपर्णा यादव का बीजेपी में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई है। बुधवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद यादव की मौजूदगी में वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी। बता दें कि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने की खबरें काफी तेजी से चल रही थीं, जिस पर शिवपाल यादव ने अपनी नसीहत भी दी थी। लेकिन अपर्णा के दिल्ली पहुंचने के बाद अब उनका भाजपा में आना तय माना जा रहा है।