Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद, आदेश जारी
- कोरोना के चलते उच्च शिक्षण संस्थानों में नहीं होंगे कोई काम
- सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 जुलाई तक बंद होने के आदेश जारी
- विभाग के उप- सचिव प्रमोद सिंह ने दी जानकारी
स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।
विभाग के उप- सचिव प्रमोद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 30 जून तक के निर्देश जारी किए गए थे।
राज्य शासन के अनुसार Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, लोक स्वास्थ्य और लोक हित को मद्देनजर रखते हुए। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रखा जाएगा।
मौजूदा हालात को देखते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों (कॉलेज यूनिवर्सिटी) में शैक्षिक कार्यों को पहले से ही रोक दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षा को लेकर सरकार कई बदलाव कर चुकी है।
परीक्षा रद्द करने हेतु स्नातकोत्तर और स्नातक में जनरल प्रोमोशन देने की भी घोषणा कर चुकी है।