
विदेश से प्रेस में 40 लाख का सोना छिपाकर लाया यात्री, लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
बाहरी देशों से आने वाले यात्री लाख चाहे कितनी चालाकी और नए नए तरीकों से सोना छिपा कर यहां लाने की कोशिश कर लें लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों की तेज नजरों से कभी बच नहीं सकते हैं. अक्सर देखा जाता है कि विदेश से आने वाले यात्री अपने सामान, किसी वस्तु में या कभी कभी तो अपने शरीर के अंगों में सोना छिपा कर लाने की कोशिश करते हैं लेकिन हर बार ही कस्टम अधिकारियों द्वारा पकड़े जाते हैं.
अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर यह यात्री दुबई से आने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या आईएक्स 194 से आया था। डिप्टी कमिश्नर कस्टम निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को प्रेस के एलिमेंट के रूप में ढालकर छिपाया था। मुखबिरों ने पहले ही इसकी सूचना दे दी थी। जैसे ही सहारनपुर निवासी यात्री मो. वसीम उतरा उससे कस्टम इंस्पेक्टर मुख्तार आलम, फरहा आफरीन ने पूछताछ शुरू कर दी। यात्री हड़बड़ा गया तो शक पुख्ता हो गया। इसके बाद से अधीक्षकों सुमन देवी और एपी सिंह के सामने लाया गया तो जुर्म कबूल कर लिया। यात्री के पास से कुल 814.500 ग्राम सोना बरामद किया गया है। आगे की जांच अभी जारी है।
यह यात्री इतना चालक था कि वह इस सोने को प्रेस में लगे एलिमेंट की जगह लगाकर उसमें छिपाकर लाया था. पकड़े जाने पर कस्टम अधिकारियों ने सोना जब्त कर के यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.