
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हुए कोरोना संक्रमित
कोरोना का रफ्तार बढ़ गया है। ऐसे में प्रतिदिन कोरोना के नए मामले आ रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि, देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी वाइस प्रेज़िडेंट ऑफ इंडिया का ट्विटर हैंडल से दी गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। एम वेंकैया नायडु अभी हैदराबाद में हैं। वह सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। उन्होंने खुद को एक हफ्ते के लिए आइसोलेट रखने का फैसला किया है।
देश में अब तक कोरोना केस
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले 24 घंटों में 3,33,533 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए है। पिछले 24 घंटों में देश में कम से कम 525 लोगों की मौत हुई है। जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,89,409 हो गई है। वहीं भारत का रिकवरी रेट अब 93.18 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,59,168 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल मरीजों की ठीक होने वालों की संख्या 3,65,60,650 हो गई।