IndiaIndia - World

पीएम मोदी ने मणिपुर और त्रिपुरा को दी इन योजनाओं की सौगात, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

आगामी विधानसभाओं चुनावों में जनता को लुभाने और वोट भुनाने को लेकर पीएम मोदी मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मणिपुर में 13 परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ 9 अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

22 परियोजनाओं का होगा शुभारंभ

मणिपुर के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने बताया कि, पीएम मोदी 4,800 करोड़ रुपये की कुल 22 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं इस दौरान कार्यक्रम में राज्यपाल ला गणेशन, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इधर पीएम के दौरे पर राज्य में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, राज्य के विद्रोही संगठन ने पीएम के दौरे का विरोध किया है।

13 प्रोजेक्ट का पीएम करेंगे उद्घाटन

पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीएम मणिपुर में 1,850 करोड़ रुपये की लागत वाले 13 प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। और 2950 करोड़ से शुरू होने वाले 9 प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद त्रिपुरा में वे महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट की नई एकीकृत टर्मिनल इमारत का उद्घाटन करेंगे। और दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे। मणिपुर में प्रधानमंत्री जिन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें 1700 करोड़ लागत से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट भी हैं। इनकी लंबाई 110 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इससे इलाके में सड़क संपर्क बढ़ेगा। सिल्चर को इंफाल से सीधा जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर बराक नदी पर 75 करोड़ की लागत वाले स्टील ब्रिज का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे।

2,387 मोबाइल टावर जनता को करेंगे समर्पित 

प्रधानमंत्री 2387 मोबाइल टावर जनता को समर्पित करेंगे और इंफाल में अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। कोविड से जंग के लिए पीएम कियामगेई में डीआरडीओ के साथ मिलकर बनाए गए 37 करोड़ लागत वाले 200 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: