
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व जहां सभी पार्टियां एक दूसरे दल के नेताओं को जोड़ जोड़ में लगी है उसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी लगातार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने में लगी है। इसी क्रम में बसपा के द्वारा बरौला में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में संजीव धामा को सरधना से प्रत्याशी घोषित किया गया है। बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी समसुद्दीन लाइन में घोषणा के साथ ही उन्हें विधानसभा पहुंचने का आवाहन किया। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम बसपा के शासनकाल को याद कर रहे हैं और पार्टी सुप्रीमो मायावती को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना देखना चाहते हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी समसुद्दीन राय ने संबोधित करते हुए कहा कि सपा और भाजपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को 10 साल पीछे कर दिया है। सपा और भाजपा लगातार एक-दूसरे का काम बता कर फीता काट रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह 2007 में चंद्रवीर सिंह को यहां की जनता ने गीता का है विधानसभा पहुंचा था उसी तरीके से संजीव धामा को भी इस बार जनता जिता कर विधानसभा भेजने का काम करेगी।
मायावती से मिले शिक्षक भर्ती अभ्यार्थी
आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आवास पर जाकर उनका समर्थन मांगा। पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने की मांग को लेकर शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की आवाज के सामने बैठ गया हालांकि कर्मचारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री तक अभ्यर्थियों का संदेश पहुंचाया अभ्यर्थी वीरेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें मुक्ता कुशवाहा को मिलने के लिए बुलाया दोनों ने आरक्षण में हुए गोलमाल की हकीकत उन्हें बताएं। बातचीत के बाद मायावती ने उन्हें आश्वासन दिया इसके बाद सभी अभ्यर्थी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की आवास भी गए ।