बस कुछ ही समय में होंगे KBC-12 के Registration अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने हिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में फिर से नजर आएंगे. KBC का यह 12वां सीजन होगा और इसके रजिस्ट्रेशन 9 मई, 9 बजे से सिर्फ सोनी टीवी पर शुरु होगें.
KBC का पहला सीजन 3 जुलाई 2000 में आया था. अब तक करीब KBC के 852 एपिसोड हो चुके हैं। चलिए जानते हैं कि इस क्विज गेम का विनिंग प्राइज़ क्या है।
सीजन 1 में इस गेम का विनिंग प्राइज़ (1 करोड़) था. वहीं सीजन 2 में (2 करोड़) सीजन 4 में (5 करोड़) और सीजन 7 से अब तक क्विज गेम का विनिंग प्राइज़ 7 करोड़ हो गया है. शो की TRP हमेशा से ही जादा रही है क्योंकि शो को अमिताभ बच्चन जो होस्ट करते हैं.
अमिताभ बच्चन ने सोनी टीवी पर KBC-12 के रजिस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए कहा कि हम वापस आ रहे हैं, हर चीज पर ब्रेक लग सकता है पर लोगों के सपनों पर नहीं.
अमिताभ बच्चन ने वीडियो के माध्यम से शो की जानकारी दी इस वीडियो में अमिताभ सीजन 12 के लिए बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं.