
पीएम मोदी का बड़ा फैसला , इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की लगेगी मूर्ति
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाए जाने का फैसला किया गया हैं । आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का ऐलान किया है। इंडिया गेट पर ग्रेनाइट से बनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के पोस्ट के जरिये करते हुए लिखा कि , ‘ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. ये उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा.’
होलोग्राम से बनी प्रतिमा लगेगी
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘जब तक नेताजी बोस की विशाल प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती तब तक उस जगह पर एक होलोग्राम प्रतिमा लगाई जाएगी. नेताजी की जयंती के दिन 23 जनवरी को मैं होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा.’