
India Rise Special
UP Election 2022: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया मतदान
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की है।
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है। ऐसे में बीते तीन चरणों की तरह इस बार भी चौथे चरण के चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की है।
चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं उसमें लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिला शामिल हैं। 
वहीं लखनऊ में तेजी से मतदान का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जनता के साथ नेता भी सुबह से लाइन में लगकर मतदान कर रहे हैं। यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अपनी पत्नी संग रस्तोगी इंटर कॉलेज पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मतदान करने पहुंचे। राजनाथ सिंह अपनी पत्नी के साथ वोट करने पहुंचे स्कॉलर होम स्कूल विपुल खंड गोमती नगर पर पहुंचे और मतदान किया। रक्षा मंत्री और बीजेपी राजनाथ सिंह ने मतदान के बाद आम जनता से वोटिंग की अपील की। उन्होंने कहा, प्रदेश में भाजपा न सिर्फ इतिहास दोहराएगी बल्कि हमारी सीटों की संख्या बढ़ने को भी नकारा नहीं जा सकता।
‘बीजेपी पूर्ण बहुमत की बनाएगी सरकार’
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली बार हमें जितनी कामयाबी मिली थी। इस बार के चुनाव में उससे ज्यादा कामयाब हम होने जा रहे हैं। लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान मतदान होता है महिलाएं बुजुर्ग नौजवान हर कोई मतदान करने आज आ रहा है। प्रचार-प्रसार के अलावा जागरूकता के लिए भी तमाम अभियान चलाए गए थे। पिछले चुनाव में भी समाजवादी पार्टी गठबंधन में थी लेकिन नतीजे क्या है सबको पता है।
दावों से चुनाव नहीं जीते जाते भारतीय जनता पार्टी 2017 का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है राजनीतिक दृष्टि से यूपी की जनता जागरूक है और जानती है कि किस को अपना कीमती मत देना है उत्तर प्रदेश की जनता सुशासन और विकास इन दो मुद्दों पर अपना मतदान कर रही है।