
बड़ी खबर : बाहुबली अतीक के बेटे अली ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल
अदालत ने अतीक के बेटे अली अहमद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया
प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद उर्फ अली अतीक ने शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम के तहत जिला अदालत में सरेंडर कर दिया। फरार चल रहे अली अहमद गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने पर अपने वकीलों के साथ आज दोपहर जिला कोर्ट पहुंचा और न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ शालिनी विधेय की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उन्होंने अली अहमद की जमानत अर्जी पर सुनवाई की और उसे खारिज कर दिया। अदालत ने अतीक के बेटे अली अहमद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया है।
शार्क के हमले से बचा आदमी, एक झटके में तैर गया… देखें वायरल वीडियो
दरअसल, अली अहमद के विरुद्ध उसके रिश्तेदार जीशान ने ही 31 दिसंबर, 2021 को करेली थाने में पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और गाली-गलौज करने का केस दर्ज कराया था। अली पर आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ गया और अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद अपने पिता से जीशान की फोन पर बात कराई थी। जीशान के साथ मारपीट भी की थी। आरोप है कि अतीक अहमद ने जीशान से जमीन अपनी पत्नी के नाम करने के लिए धमकाया था। इस मामले में जीशान ने 31 दिसंबर, 2021 को करेली थाने में आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 323,504, 506, 307,308,386 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।