जाते जाते फिर POK कह गई कंगना, इस बार खुलकर दे गईं चुनौती
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई में 5 दिन रहीं सोमवार यानी कि आज वो मनाली पहुंच गईं हैं, लेकिन जाते-जाते महाराष्ट्र सरकार पर फिर निशाना साध गई हैं। इस बार उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे को भी घसीट लिया है। कंगना ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की दिक्कत यह है उन्होंने मूवी माफिया का पर्दाफाश किया। कंगना ने कहा की सुशांत की मौत के कातिल मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ है।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1305465116255612931?s=20
खुलकर दी चुनौती
वो मुझे सबक सिखाना चाहते हैं। अभिनेत्री ने खुलकर चुनौती देते हुए लिखा -देखते हैं कौन किसको सबक सिखाता है।
सोमवार को अभिनेत्री ने कई ट्वीट किए उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया देना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1305391289681219584?s=20
अगले ट्वीट में कंगना ने कहा कि “भारी मन से मैं मुंबई छोड़ रही हूं जिस तरह से इन दिनों मुझे आतंकित किया गया था। मेरे काम के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियां दी गईं। मुझपर हमले को लेकर सुरक्षाकर्मी अलर्ट थे। कहना चाहिए पीओके को लेकर कही गई मेरी बात सही थी।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1305341409478803458?s=20
सुशांत के ड्रग्स एंगल केस में नया टर्न
बात अगर सुशांत के केस की ड्रग्स एंगल की जांच पर करें तो NCB लगातार नए- नए लोगों पर शिकंजा कस रही है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली ख़ान भी इस ड्रग्स रैकिट में शामिल हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने सारा अली ख़ान से एक बार नहीं कई बार ड्रग्स लिए थे।