
India Rise Special
कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर उत्तराखंड पुलिस हुई सख्त, काटे गए इतने लोगों के चालान
देहरादून। देश भर में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर सख्त रुख इख्तियार कर रही हैं। इसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी ने चिंता भी जताई थी । जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाही की है। जिसके चलते लोगों का चालान काटा गया। इसका त्वरित असर भी हुआ और विभिन्न चेकपोस्ट के साथ शहरभर में अभियान चलाया गया। प्रशासन व पुलिस की टीम ने पहले दिन कुल 478 व्यक्तियों के चालान किए।