India Rise Special
कोरोना वायरस: इस शख्स ने अपने बेटे का नाम रख दिया कोरोना कुमार
The India Rise
नगर परिषद के वार्ड-3 के सुशीलनगर में रहने वाले मोहित कुमार यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तो पंडितों ने कई नाम सुझाए लेकिन मोहित यादव ने एक अनोखा ही फैसला लिया। उनके इस फैसले से जहां लोग आश्चर्य में हैं वहीं हंस भी रहे हैं।
मोहित कुमार ने बताया कि आज पूरे विश्व में कोरोना सबके दिलों-दिमाग में छाया हुआ है। ऐसे में उन्होंने अपने पुत्र का नाम कोरोना कुमार रखने का फैसला लिया है। लोग इस पर कह रहे हैं कि जिस बीमारी ने पूरी दुनिया को डरा रखा है, उसी पर कोई कैसे अपने बेटे का नाम रख सकता है।