
‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग खत्म कर करीना ने फैंस के साथ साझा किया अनुभव
मुंबई। करीना कपूर और आमिर खान स्टारर फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग खत्म हुई । शूटिंग पूरी करने के साथ फ़िल्म की टीम काफी हल्का महसूस कर रही है। कोरोना माहमारी और भारत – चीन तनाव की वजह से फ़िल्म को काफी देरी का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही फ़िल्म की लीड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने फैंस के साथ शूटिंग का अनुभव साझा किया है।
आमिर और करीना 10 साल बाद दिखेंगे एक साथ
तकरीबन 10 साल बाद करीना कपूर, आमिर खान के साथ काम करने को लेकर खासा उत्साहित थी। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि, “3 इडियट्स और तलाश के बाद आमिर और मैं एक साथ आ रहे हैं, इसलिए मैं बेहद एक्साइटेड हूं। यह बहुत खास है और हमने बहुत मेहनत की है। खासकर आमिर, उन्होंने बहुत कुछ किया है। यह एक शानदार स्क्रिप्ट है और मुझे उम्मीद है कि यह उसी तरह पर्दे पर आएगी और हर कोई इसे पसंद करेगा.”
कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया पालन – करीना
इसके साथ करीना कपूर खान ने कहा, “हमने दिल्ली में कोविड की लहर के दौरान अपने हिस्से की शूटिंग को पूरा कर लिया था। यह पहली बार था जब मैं महामारी के बीच एक सेट पर गई थी और हमने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था। इसने मुझे विश्वास दिलाया कि कम लोगों के साथ फिल्मों की शूटिंग करते समय मैं सच में अच्छा कर सकती हूं.”
2019 में शुरू हुई थी फ़िल्म की शूटिंग
फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है। लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग 2019 में स शुरू हुई थी, पर कोरोना महामारी की वजह से शूटिंग को रोकना पड़ा था। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत थी। फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी और एरिक रोथ ने साथ में लिखी है।
‘