अटल टनल के उद्घाटन के तीसरे दिन हुआ हादसा, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जताई चिंता
अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के तीसरे ही दिन पहले हादसे का मामला सामने आया है। टनल के अंदर 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं हैं। बताया यह जा रहा है कि गाड़ियों की स्पीड ज्यादा थी। मनाही होने के बावजूद भी गाड़ियों ने ओवरटेक किया तभी स्पीड कम करने के दौरान ये हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक चालक सुरक्षित हैं। उद्धाटन के बाद सैकड़ों वाहन आवाजाही कर रहे हैं। टनल पर 40 से 80 तक वाहनों की रफ्तार तय की गई है।
हाल ही में हुए टनल के उद्घाटन की वजह है सभी इंतजाम सुचारू रूप से नहीं हो पाए हैं। वहीं चालक इसका फायदा उठा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
अटल टनल पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए लाहौल स्पीति और जिला कुल्लू प्रशासन व पुलिस को पत्र लिखकर तुरंत इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार की तरफ से इंतजाम को लेकर कोई अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। ऐसी स्थिति देख उम्मीद जताई जा रही है कि बिना ट्रैफिक व्यवस्था के हादसे और बढ़ सकते हैं।