
बैंड बाजा बारात के साथ नेहा कक्कड़ शादी को हैं तैयार, जानें शादी की Rumour, Reality की चर्चा को
सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिनों अपने गानें या फोटोशूट की वजह से चर्चाओं में बनीं रहती हैं। उनके क्यूट स्टाइल के लोग दीवाने हैं, लेकिन बता दें इस बार नेहा अपनी शादी की वजह से चर्चा में आईं हैं।
आज से पहले भी नेहा कक्कड़ वेटरन सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को लेकर चर्चाओं में आई थीं दोनों की वीडियो काफी वायरल हो रही थीं, लेकिन कुछ समय बाद खुलासा हुआ कि दोनों अपनी नई एल्बम का प्रोमोशन कर रहे थे।
वहीं अब नेहा दोबारा चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार उनका नाम उनके दोस्त रोहनप्रीत से जोड़ा जा रहा है। सोर्स के मुताबिक दोनों जल्द शादी भी करने वाले हैं। अभी तक इस खबर पर कोई ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं आया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा और रोहनप्रीत इस महीने के अंत तक शादी कर लेंगे। शादी दिल्ली में होगी। कोरोना पैंडेमिक के कारण शादी में कम लोग ही शामिल होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे।
फिलहाल इस खबरों के बीच रोहनप्रीत के मैनेजर ने इन सभी बातों से इनकार कर दिया है उनके मुताबिक दोनों ने साथ में एक वीडियो किया है। रोहनप्रीत का अभी शादी का कोई प्लान नहीं है।
दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो किया है जिसमें नेता रोहनप्रीत से लॉकडाउन में शादी करने की बात कहती हैं और इस बात को शादी का हिंट माना जा रहा है।
रोहनप्रीत एक रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुके हैं। उन्हें इस शो में शहनाज गिल को इंप्रेस करना था।
रोहनप्रीत जन्नत जुबैर के काफी क्लोज फ्रेंड हैं। उनके बर्थडे पर दिनों की साथ में तस्वीरें भी आई थीं।