स्टंट और डांस से दिल जीतने वाले टाइजर अब अपनी अगली फिल्म में सिंगिंग करते हुए नजर आ सकते हैं
फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स सिंगिंग करते हुए भी नजर आए हैं। सलमान
ख़ान, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के गाए गए गाने फैंस को काफी पसंद आए थे। वहीं अब जल्द ही
लिस्ट में टाइगर श्रॉफ के नाम भी जुड़ने वाला है। हैरतअंगेज कर देने वाले स्टंट और डांस के लिए फेमस
टाइगर श्रॉफ अब सिंगिंग करते भी नजर आने वाले हैं। क्वारंटीन टाइम में टाइगर अपनी सिंगिंग की स्किल
को बढ़ाते दिखे हैं। बता दें कि टाइगर को ये स्किल कहीं और से नहीं बल्कि उनके पिता से उन्हें मिली है। जी
हां जैकी श्रॉफ को गाने में बेहद दिलचस्पी है। कई बार उन्हें गाना गाते देखा गया है।
https://www.instagram.com/p/CAugP-LHfPr/?igshid=12yvdyizi3w92
टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्मों में गाएंगे गाना
बता दें कि टाइगर ने कहा कि लॉकडाउन में उन्होंने म्यूजिक को बेहद एंजॉय किया है। साथ ही उन लाइनों के
साथ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं। इससे संभावना जताई जा रही है कि टाइगर अपनी अगली फिल्म
‛हीरोपंती 2′ में गाना गाते नजर आ सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CCVs55vH6-H/?igshid=hogjrhhx2qor
इसके साथ ही एक बड़ी वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में टाइगर ने बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने अपनी
सारी एनर्जी एक्सरसाइज और मैडिटेशन में लगाई है। साथ ही गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उन्होंने जिम
के अन्य उपकरण घर पर ही मंगवा लिए थे। लॉकडाउन के दौरान मैंने अपनी बॉडी पर खास ध्यान दिया है।