Entertainment

सुशांत सिंह आत्महत्या के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को लिखा खत, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया ट्वीट

 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सीबीआई जांच
की मांग तेज होती जा रही है। 14 जून को सुशांत ने बांद्रा वाले घर में आत्महत्या की। अभी तक पुलिस 32
लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ नहीं आया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखकर मामले में दखल देने की बात कही है। इसके
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि इंडस्ट्री के कई बड़े नाम इस मामले में प्रेशर बनाने के लिए दुबई के डॉन से
संपर्क में हैं।

उन्होंने खत में लिखा है कि मुझे यकीन है कि आप अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अकाल मौत के बारे में
जानते हैं। मेरे वकील ईशकरण भंडारी ने इस मामले से जुड़े कारणों की जांच की है। हालांकि पुलिस FIR होने
के बाद अभी भी जांच में जुटी है। सूत्रों से पता चला है कि दुबई के डॉन से जुड़े कई इंडस्ट्री के बड़े नाम सुशांत
की मौत को सुसाइड का नाम देने के लिए लगातार पुलिस पर प्रेशर बना रहे हैं।

मैं आपसे विनती करता हूं की महाराष्ट्र के सीएम को सलाह दें की वे इस केस में सीबीआई जांच के लिए
तैयार हो जाएं। जनता का भरोसा बनाए रखे। मुझे विश्वास है मुंबई के सीएम सीबीआई जांच के लिए तैयार
हो जाएंगे।

स्वामी ने इस केस से जुड़े कई ट्वीट किए हैं। इसके साथ ही पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट किया है जिसमें
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने लिखा कि अमित शाह
जी इस मामले में सीबीआई जांच हो सकती है। इसे टाले नहीं, पप्पू यादव के इस ट्वीट पर अमित शाह ने
जवाब दिया की उन्होंने पत्र को संबंधित विभाग में भेज दिया है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: