
आईआरसीटीसी ने इन ज्योतिर्लिंगो के दर्शन के लिए लाया खास पैकेज
साल 2022 बस कुछ ही दिन दूर है। नए साल में सभी का कहीं न कहीं घूमने का प्लान है। कुछ लोग सड़क यात्रा की योजना बनाते हैं, जबकि अन्य अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बनाते हैं। वहीं अगर आप अपने परिवार के साथ पूजा स्थलों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है सुनहरा मौका। आईआरसीटीसी ने धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए शानदार और किफायती टूर पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में आपको 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का अवसर मिलता है। इस पैकेज में आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी मिलेगी।
हम आपको बता दें कि इस पैकेज में आपको उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, पुणे, परली वैजनाथ, औरंगाबाद और नासिक रोड घूमने का मौका मिलेगा। 13 दिन और 12 रात के इस पैकेज के लिए यात्रियों को सिर्फ 12,285 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें जीएसटी भी शामिल है।
इस खास और किफायती टूर पैकेज का नाम 07 ज्योतिर्लिंग यात्रा और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा EX है। जीकेपी (NZBD291)। इस पैकेज में आपको उज्जैन, वडोदरा, सोमनाथ, द्वारका, पुणे, परली वैजनाथ, औरंगाबाद और नासिक रोड ले जाया जाएगा। वहीं यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 00।05 मिनट पर रवाना होगी। इस ट्रेन में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा।