
देहरादून : विदेशों में बेचते थे नकली एंटी वायरस , पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून : उत्तराखंड STF द्वारा देहरादून में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है। एसटीएफ द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच करने पर पता चला कि ये लोग कॉल सेंटर के माध्यम से विदेश में नकली एंटी वायरस बेचते थे।
इनके द्वारा अमेरिका समेत कई देशों को टारगेट किया जाता था। आरोपियों से दो लैपटॉप और 15 डेस्कटॉप बरामद किए गए है। इस पूरे ऑपेरशन की जानकारी शनिवार को एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह द्वारा दी गई। ये काल सेन्टर मुख्य शहर से 21 किलोमीटर दूर गांव में किराए की एक बिल्डिंग से ऑपरेट करता था।
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम सुनीत गौतम निवासी फेज-एक छतरपुर एन्क्लेव नई दिल्ली हाल निवासी-जलवायु टावर एयरफोर्स सोसायटी झाझरा और सुमित धवन निवासी रामपुर मंडी रोड देहरादून बताए जा रहे है।
एंटी वायरस बेचने के लिए ये लोग विदेशों में लोगों को पॉप उप मैसेज भजते थे। उसके बाद उनको एंटी वायरस इनस्टॉल करने के लिए दबाव बनाते थे।
एक एंटीवायरस के ये लोग 700 डॉलर करीब वसूलते थे। लोगों को धोखा देने के लिए ये लोग खुद को माइक्रोसॉफ्ट कमपनी के कर्मचारी बताते थे।
बताया जा रहा है कि इस फर्जी एंटी वायरस बेचने वाली कंपनी का मुखिया अभी भी फरार हैं।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : 4 जिलों में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, जानिए अपने जिले का हाल