
मोदी सरकार देगी हर युवा को 4000 रुपये, जानिए प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना का सच
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार समेत चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी . इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। संदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री रामबन सुरक्षा योजना के तहत सभी युवाओं को 4000 की सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ लिखे पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री रामबन सुरक्षा योजना के लिए योजना का पंजीयन किया जा रहा है और सभी युवाओं को एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. पंजीकरण के लिए लिंक भी प्रदान किए गए हैं।
दावा: प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को ₹4000 की मदद राशि मिलेगी। #PIBFactCheck
▶️यह दावा #फर्जी है।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
▶️ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। pic.twitter.com/90PrywLQE9
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 10, 2022
अगर आपको अपने मेल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसा कोई संदेश मिले तो सावधान हो जाएं। आपकी जमा राशि साइबर ठगों की नजर में है। लिंक पर क्लिक करते ही आपके खाते से पैसा गायब हो सकता है।