PoliticsTrending

वाराणसी: स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम मिलने पर सपाइयों ने किया भारी बवाल

उत्तर प्रदेश में मतगणना से पहले EVM और बैलेट बॉक्स की छेड़छाड़ को लेकर जमकर बवाल हुआ

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में मतगणना से पहले EVM और बैलेट बॉक्स की छेड़छाड़ को लेकर जमकर बवाल हुआ। 5 शहरों में सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया जिसमें सबसे ज्यादा वाराणसी में बवाल हुआ।
वाराणसी के पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाड़ी में ईवीएम मिलने से हड़कंप मच गया। हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पहाड़िया मंडी पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने DM का घेराव किया।
बवाल बढ़ता देख डीएम ने 15 थानों की फोर्स को मौके पर तैनात किया। जिसके बाद अर्द्धसैनिक बल की टीम भी मौके पर पहुंची और डीएम को कैंपस के अंदर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं खबर लखनऊ पहुंची तो अखिलेश यादव ने भी प्रेस कॉफ्रेंस कर कार्यकर्ताओं से ईवीएम की रक्षा की अपील की।
देर रात कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि EVM मूवमेंट प्रोटोकॉल में चूक हुई है। रिपोर्ट आयोग को भेज दी गई है। इसके साथ ही डीएम-कमिश्नर को मतगणना प्रकिया से बाहर करने की भी ऑब्जर्वर से मांग की गई है।
वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 8 मार्च को कुछ EVM गाड़ी में ले जाई जा रही थीं, जिन पर वहां उपस्थित राजनीतिक प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई। जांच में पता चला कि ये EVM प्रशिक्षण के लिए चिन्हित की गईं थीं। जिसका कुछ राजनीतिक लोगों ने अफवाह फैला कर हंगामा किया। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान उपयोग में ली गई सभी EVM स्ट्रॉग रूम के अंदर सील बंद हैं और सुरक्षित हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: