
TrendingUttar Pradesh
खेल मंत्री करेंगे काशी-तमिल संगमम खेल महोत्सव का शुभांरभ
इस खेल में यूपी और तमिलनाडु की टीमें शामिल होंगी।
वाराणसी: बीएचयू में काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एंफीथिएटर ग्राउंड के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर दोपहर में मैत्री खेल की शुरूआत होगी। खेल की शुरूआत खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे। इस खेल में यूपी और तमिलनाडु की टीमें शामिल होंगी।
एस्ट्रोटर्फ मैदान पर दोपहर 12 बजे काशी-तमिल संगमम मैत्री खेल की ग्रैंड ओपनिंग होगी। खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस ग्राउंड पर लगातार 15 दिसंबर तक 8 दिनों में कुल 9 गेम्स होंगे। इसमें फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी गेम्स भी शामिल हैं।