ChhattisgarhIndia - WorldPoliticsTrending

Chhattisgarh Election 2023: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने विश्‍वासघात के अलावा कुछ नहीं दिया

प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस ने तो ‘महादेव’ के नाम पर भी घोटाला कर दिया  

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि एक ओर भाजपा का संकल्प पत्र है और दूसरी ओर कांग्रेस का झूठ का कारोबार। कांग्रेस ने आप सभी को विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी कांग्रेस ने पूरे नहीं किए। इन्होंने तो ‘महादेव’ के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है। कांग्रेस जब-जब सरकार में आती है तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं। कांग्रेस जिस-जिस राज्य में सत्ता में होती है, वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है।

प्रधानमंत्री बोले- बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी

सूरजपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था, इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है ‘बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी।’ उन्‍होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है, बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने अपराध और आतंकवाद के मुद्दे पर भी कांग्रेस को जमकर घेरा और कहा कि कांग्रेस को कभी भी गरीबों की चिंता नहीं हुई, उनके बच्चों के बारे में कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा। जब कि भाजपा हमेशा गरीबों की भलाई को प्राथमिकता दी है।

पांच साल और मिलेगा मुफ्त राशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा को गरीबों की चिंता है और इसीलिए मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल तक जारी रहेगी। 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। वह नहीं चाहते कि किसी भी गरीब का बच्चा भूखा सोए, इसीलिए सरकार ने मुफ्त राशन योजना जारी रखने का फैसला लिया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: