India Rise SpecialTrendingUttar Pradesh

महाशिवरात्रि पर्व: करौली सरकार धाम में ‘गुरुजी’ ने किया महारुद्राभिषेक

शिवार्चन व भस्म-आरती का भी विशाल आयोजन, भक्तों व उनके परिवार के सदस्य हुए शामिल

महाशिवरात्रि पर्व: करौली सरकार धाम में ‘गुरुजी’ ने किया महारुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि पर्व: करौली सरकार धाम में ‘गुरुजी’ ने किया महारुद्राभिषेक

कानपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर पीपरगवां स्थित ‘लव कुश आश्रम’ करौली धाम में प्रातः 3:40 बजे से जलाभिषेक के बाद पूरे दिन और रात तक महा रुद्राभिषेक का दौरा चला। रुद्राभिषेक करौली शंकर महादेव ‘गुरु जी’ द्वारा किया गया जिसमें बारी-बारी परिवार के सदस्य व आश्रम में आए हजारों भक्तगण ने भी प्रतिभाग लिया।

भक्तों ने किया शिव परिवार की झांकी का दर्शन

करौली आश्रम में गणपति संग शंकर महादेव पार्वतीजी, कार्तिकेय जी व गंगा जी के विशाल मंदिर के प्रांगण में शिव परिवार की झांकी का दर्शन भी सभी भक्तगण व बाहर से आए अतिथियों ने किया। साथ ही साथ आश्रम में संगीत की मधुर ध्वनि सुबह से शाम तक बहती रही। भजन व गायन का कार्यक्रम संदीप राजपूत (मुंबई), विशाल चौरसिया (मुंबई) व मथुरा वृंदावन से देवी सात्विका राधा रमणजी द्वारा प्रस्तुत किया गया। समस्त भक्तगणों ने गीत संगीत का आनंद लिया। साथ ही साथ आश्रम में महाशिवरात्रि के अवसर पर व्रत रखने वाले भक्तों के लिए फलाहार एवं बिना व्रत वाले भक्तगणों व बाहर के आए अतिथियों के लिए भोजन भंडारे का आयोजन किया गया। सांय कालीन करौली दरबार में भव्य भस्म आरती शंकर महादेव गुरु जी के द्वारा संपन्न होगी।

महाशिवरात्रि पर्व: करौली सरकार धाम में ‘गुरुजी’ ने किया महारुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि पर्व: करौली सरकार धाम में ‘गुरुजी’ ने किया महारुद्राभिषेक

मालूम हो कि करौली सरकार के करौली शंकर महादेव गुरु जी द्वारा प्रातः से रात तक संपन्न होने वाले रुद्राभिषेक दो चरणों में संपन्न होंगे। एक चरण में एक घंटा 30 मिनट का रुद्राभिषेक होगा, दूसरे चरण  में 4 घंटे का रुद्राभिषेक संपन्न होगा। इसके साथ ही शिवअर्चन व संध्या काल में “शिव तांडव स्त्रोत” द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

महाशिवरात्रि पर्व: करौली सरकार धाम में ‘गुरुजी’ ने किया महारुद्राभिषेक
करौली शंकर महादेव ‘गुरु जी’

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: