India Rise Special

लॉकडाउन: देश में रोजना सामने आ रहे 300 से अधिक मरीज, कुछ इस तरह बढ़ रहे हैं आंकड़े

द इंडिया राइज
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई, साथ ही 508 नए मामले आए। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इनमें 3981 सक्रिय हैं, 325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 114 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 अप्रैल यानी सोमवार को सर्वाधिक 704 नए मामले सामने आए थे और 28 मौतें भी हुईं थीं, जो अबतक की सबसे बड़ी वृद्धि है। इसके मुकाबले आज कोरोना के नए केस में कमी देखी गई।
Coronavirus
अभी तक देश में कोविड-19 के 1,07,006 टेस्ट किए गए हैं। 136 सरकारी और 59 निजी लैबों को टेस्ट की अनुमति दी गई है।

तारीख संक्रमितों की संख्या रोजाना नए मरीज
25 मार्च 606 42
26 मार्च 694 88
27 मार्च 724 30
28 मार्च 918 194
29 मार्च 1024 106
30 मार्च 1251 227
31 मार्च 1397 146
01 अप्रैल 1834 437
02 अप्रैल 2069 235
03 अप्रैल 2547 478
04 अप्रैल 3072 525
05 अप्रैल 3577 505
06 अप्रैल 4281 704
07 अप्रैल 4789 508

आंकड़े: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस रिपोर्ट से पता लगता है कि लॉकडाउन के पिछले 14 दिन के दौरान यानी 25 मार्च से 7 अप्रैल के बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4225 पहुंच गई। देश में औसतन एक दिन में लगभग 301 नए मामले सामने आए। मरीजों का विश्लेषण करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि कोरोना वायरस के पुरुषों में 76 प्रतिशत और महिलाओं में 24 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। 63 प्रतिशत मौत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की हुई हैं। 30 प्रतिशत मौत 40 से 60 आयु वर्ग के बीच और 7 प्रतिशत मौत 40 वर्ष से कम उम्र के लोगों की हुई।
CORONA1
लॉकडाउन के शुरुआती हफ्ते यानी 25 मार्च से 31 मार्च के बीच जहां कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 833 थी तो वही अगले सात दिन यानी 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच बढ़कर 3392 हो गई। अभी लॉकडाउन में एक हफ्ते का समय और शेष है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि स्वास्थ्य मंत्रालय किस तरह कोरोना के बढ़ते प्रभाव को कम कर पाता है, क्योंकि 25 मार्च से शुरू हुए इस लॉकडाउन को आगे जारी रखना है या नहीं इसका फैसला भी सरकार को इसी सात दिन के भीतर करना है। इंटरनेशनल रिपोर्ट्स की माने तो किसी भी देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या वहां हो रहे टेस्ट पर भी निर्भर करती है।

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित दुनिया के टॉप 10 देश
अमेरिका- 378,289 मामले, 11,830 मौतें
स्पेन- 140,511 मामले, 13,897 मौतें
इटली- 132,547 मामले, 16,523 मौतें
जर्मनी- 105,519 मामले, 1,854 मौतें
फ्रांस- 98,984 मामले, 8,926 मौतें
चीन- 82,718 मामले, 3,335 मौतें
ईरान- 62,589 मामले, 3,872 मौतें
यूनाइटेड किंगडम- 52,302 मामले, 5,385 मौतें
तुर्की- 34,109 मामले, 725 मौतें
स्विट्जरलैंड- 22,242 मामले, 787 मौतें
बेल्जियम- 22,194 मामले, 2,035 मौतें
नीदरलैंड- 19,703 मामले, 2,108 मौतें

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: