चीन यदि दुनिया की ‘फैक्ट्री’ है तो भारत बन सकता है दुनिया का ‘ऑफिस’: उदय कोटक
कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने ट्वीट कर कहा कि चीन दुनिया का कारखाना है, भारत दुनिया का ऑफिस बन सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी सेक्टर में कम लागत में बेहतरीन प्रोफेशनल उपलब्ध हैं इसलिए भारत में दुनिया का ऑफिस बनने की पूरी क्षमता है ।
उदय कोटक ने ट्वीट कर कहा, ‘चीन दुनिया का कारखाना है, भारत दुनिया का ऑफिस बन सकता है। गूगल अमेरिकी इंजीनियर्स को घर बैठकर काम करने के लिए 2 लाख डॉलर क्यों दे जब उसे इसी काम के लिए भारत में बहुत सस्ते में लोग मिल सकते हैं। इसी तरह का मामला फाइनेंस एनालिस्ट, मार्केटिंग, आर्किटेक्ट आदि के लिए भी है। नई दुनिया नए अवसर पैदा करती है।
चीन से बाहर जाने की तैयारी में कंपनियां ब्लूमबर्ग की हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत एक ऐसा लैंडपूल तैयार करने में लगा है जो लग्जमबर्ग जैसे देश के दोगुने के बराबर होगा ताकि चीन से आने वाले कारखानों को जगह दी जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि देश में मैन्युफैक्चरिंग और देश में बनी वस्तुओं के उपभोग को बढ़ावा देकर भारत को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।