Entertainment
अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में किया गया है भर्ती, कोरोना संक्रमित होने की खबर
महानायक अमिताभ बच्चन को शनिवार देर शाम नानावती अस्पताल में भर्ती किये जाने की खबर आ रही
है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित हैं।
हालांकि इस खबर पर उनके मेकअप मैन दीपक सावंत का कहना है कि अमित जी रूटीन चेकअप के लिए
अस्पताल जाते रहते हैं। और खासतौर पर वो शाम का ही समय चुनते हैं। क्योंकि अस्पतालों में भीड़ कम
होती है। जितनी मुझे जानकारी है वो रुटीन चेकअप के लिए गए हैं।