अग्निपथ योजना’ के विरोध में युवकों ने बलिया वाराणसी मेमू व बलिया शाहगंज ट्रेन में लगाई आग
स्टेडियम में जुटे युवक अचानक स्टेशन की ओर बढ़े और जमकर बवाल काटा।
बलिया: केंद्र सरकार के द्वारा सेना में लाई गई ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध में आज युवकों ने बलिया वाराणसी मेमू व बलिया शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की है। इतना ही नहीं सेना भर्ती में लागू अग्नीपथ योजना को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है इसी के चलते हैं युवाओं ने प्लेटफार्म की दुकानों का निजी बस को भी तोड़ा। युवाओं ने केंद्र सरकार व सेना को संविदा कर्मी करार देते हुए कहा कि सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बलिया स्टेशन पर की गई तोड़फोड़ के दौरान युवकों ने पुलिस चौकी, माल गोदाम समेत सड़कों पर भी पथराव किया। वहीं पुलिस ने एक्शन में आकर सबसे अधिक युवकों को हिरासत में लिया है।
खुशखबरी ! इस दिन से शुरू हो रही श्री रामायण यात्रा, चाहते हैं दर्शन तो IRCTC पर बुक करें टिकट
इलाके में रुक रुक कर बवाल अभी जा रही है सुबह स्टेडियम में जुटे युवक अचानक स्टेशन की ओर बढ़े और जमकर बवाल काटा। बता दें कि वाशिंग पिट में खड़ी एक ट्रेन को युवकों ने आग लगा दी इसमें एक बोगी पूरी तरह जल गई और अन्य बोगियों को काटकर अलग किया गया।उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में आज सुबह नई सेना भर्ती नीति, अग्नीपथ के विरोध में भीड़ ने एक ट्रेन में तोड़फोड़ की वहीं भीड़ ने रेलवे स्टेशन की संपत्ति को भी नुकसान पाए इससे पहले कि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल का सहारा लिया।
बड़ी खबर: सीएम योगी का आदेश, नगरीय निकाय चुनाव से पहले गठित होंगी 60 नगर पंचायतें
बलिया के जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि पुलिस बल को बड़े पैमाने पर नुकसान से बचाने में कामयाब रही हम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बलिया पुलिस प्रमुख राजकरण नया ने कहा कि वे पुरुषों की पहचान करने के लिए विरोध के वीडियो की जांच कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हम उन्हें ढूंढ लेंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।