मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना : योगी सरकार ने युवाओं को दिया तोहफा, यहां जानें योजना के बारे में !
यह योजना जो शिक्षित और बेरोजगार युवा है उन्हें रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना शुरू किया है। यह योजना जो शिक्षित और बेरोजगार युवा है उन्हें रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में उन बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा जो शिक्षित हो और खुद का व्यवसाय खोलने के इच्छुक रहते है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 25 लाख की सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए की धन राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागत की कुल राशि 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी भी दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको यूपी सरकार द्वारा नियम के अनुसार पात्रता प्रमाण देना होगा। यदि आप इस ऋण के लिए पात्र होंगे तो ही आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त होगा।
कौन कर सकता है आवेदन ?
- उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी आवेदन दे सकते हैं।
- आवेदनकर्ता का बैंक में अकाउंट होना चाहिए और अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता पहले से ही किसी सरकारी योजना का लाभ ना ले रहा हो।
- आवेदनकर्ता ने कभी भी पहले बैंक से लोन ना लिया हो।
- आवेदनकर्ता के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता कम से कम 10वी पास होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
लगेंगे ये दस्तावेज:-
- मोबाइल नंबर
- उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- प्रोजेक्ट प्रोफाइल समरी
- आयु प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (स्कूल या कॉलेज के सर्टिफिकेट)
ऐसे करें आवेदन:-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
- वेबसाइट पर login फॉर्म में उपयोगकर्ता नाम ,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें।
- अब आप पोर्टल पर लॉगिन हो गए हैं। आवेदन की पूरी जानकारी देख सकते हैं।