
सिरसा के गांव दमदमा में युवक की हत्या , वजह जान हो जाएंगे हैरान
सिरसा । सिरसा के गांव दमदमा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिसमें अपने घर में सोए व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी है। इस पूरी घटना का पता दूसरे दिन सुबह पड़ा, जब आस पास के लोगों ने युवक को उसके घर मृत पाया। इसके पास गांवासियों ने रानियां थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
मरने वाले कि पहचान बलवीर सिंह उर्फ बग्गा के तौर पर हुई है।ग्रामीणों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक , मृतक बग्गा अपने घर में अकेला रहता था। करीब दो साल से उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। जिसकी वजह से पत्नी व दो बच्चे मायके में थे। मृतक शराब का काफी आदि बताया जा रहा है। वारदात की सूचना मिलने पर करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। फिंगर प्रिंट व फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है।