India Rise Special
बिहार के मधुबनी में युवक की हत्या , वजह जान हो जाएगे हैरान
संस : बिहार के मधुबनी के बाबूबरही थाना इलाके में पिपराघाट में खुटौना से एक युवक का मामला सामने आया है। युवक की हत्या कर भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में संदिग्ध स्थिति में दबोच लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियो के कपड़ो में खून लगा हुआ था। जब पड़ताल में उनसे शक्ति के साथ पूछताछ की गई , तब हत्या की बात सामने आई । इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। मृतक की पहचान खुटौना बाजार के वार्ड आठ निवासी मो. अरमान के रूप में की गई है। वहीं, गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान एकहत्था गांव निवासी मो. अरशद और पहाड़ी टोल निवासी टेंपो चालक सुबोध कुमार पटवा के रूप में हुई है। लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पूछताछ में गिरफ्तार युवक प्रेम प्रसंग की बात भी कर रहे हैं।