राजस्थान में जातीय पँचायत के दौरान युवक की हत्या, पीड़ित पक्ष भड़का लगाई बीस घरों में आग
उदयपुर।राजस्थान के उदयपुर के धुलेंडी पर शराब के नशे में दो युवकों के बीच हुआ विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा जातीय पंचायत के दौरान दोनों पक्ष इस कदर भिड़ गए कि एक युवक की जान चली गई। इसके बाद भड़के पीड़ित पक्ष आरोपियों के बीस घरों को फूंक दिए है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या और आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। फिलहाल गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और आरोपियों की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिमेड़ा बड़ा गांव की है।
उदयपुर में धुलेंडी के मौके पर दिन शराब में नशे में आपसी कहासुनी होने पर गांव के प्रवीण वाल्मीकि और सुनील आदिवासी के परिजनों में मारपीट हो गई थी। जिस पर सुनील के पिता मड़ासिया ने गांव में जातीय पंचायत बुलाई। पंचों ने इस पंचायत में आरोपियों को भी बुलाया। पंचायत चल रही थी कि एक-दूसरे पक्ष के लोगों में कहा-सुनी शुरू हो गई। इसी दौरान प्रवीण ने मड़सिया के भाई दलसिंह को इतनी जोर से लात मारी कि वह बेसुध होकर गिर गया। असल में दलसिंह के गुप्तांग पर तेजी से वार लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी भाग निकले। परिजन दलसिंह को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने आरोपी पक्ष के लोगों के बीस मकानों पर धावा कर दिया और उनमें आग लगा दी।