सेल्फी लेने के दौरान गौल पुल में गिरा युवक, बचाव टीम ने घण्टों की मशक्क़त के बाद निकाला शव
उत्तराखंड। उत्तराखंड में गौला पुल के पास सेल्फी लेने के चलते असंतुलित होकर एक युवक नदी में जा गिरा। आस पास के लोगों ने जब नदी में युवक को नदी में गिरता देखा तो बचाव के प्रयास में लग गए। काफी मशक्कत के बाद युवक को नदी से निकाला गया। इसके बाद युवक को लेकर अस्पताल जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत साबित कर दिया। जिसके बाद युवक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर
बीते गुरुवार को प्रातः नूर हसन (22) इंदिरानगर निवासी पुत्र छोटे लाल अपने कुछ दोस्तों के साथ गौल पूल घूमने गया था। उसके साथी पुल पर घूम रहे थे। नूर पुल के पास जाकर सेल्फी ले रहा था। । तभी उसका पैर फिसल और वो नदी में जा गिरा। उसके साथियों ने इसकी खबर पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर वनभूलपुर थाना प्रभारी प्रमोद पाठक और अपनी टीम के साथ पहुंचे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद युवक को निकला गया। उसके बाद बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने युवक को मृत बता दिया। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि घटना सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास की है। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है। स्वजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।