चंदौली में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, प्रत्यक्षदर्शियों ने किया ये खुलासा
पड़ाव (चंदौली) : बिहार(bihar) के चंदौली के नींबूपुर गांव में बने रेलवे ट्रैक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. दरअसल, बीते शुक्रवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की कट कर मौत हो गई। शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली लाश मिलने पर ट्रेन के पायलट ने कंट्रोल को जानकारी दी। लाश की सुचना मिलने पर आरपीएफ व्यासनगर व जलीलपुर पुलिस चौकी से जवान मौके पर पहुंच. रेलवे ट्रैक से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सुचना मिलने से मृतक युवक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी है .
ये भी पढ़े :- Agnipath Protest : युवाओं के साथ मजाक कर रही है सरकार :- राकेश टिकैत
चौरहट गांव का रहने वाला था मृतक युवक
हादसे में मारे गये युवक की पहचान चौरहट गांव के रहने वाले जसमीत सिंह (23) शुक्रवार की सुबह अपनी मां अंजीत कौर से दांत निकलवाने के लिए कहकर निकला व खिचड़ी बनवाने को कहा. देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने युवक के गायब होने की सुचना पुलिस को दी. अगले दिन पुलिस से उसकी मौत की खबर स्वजनों को मिली तो घर में मातम छा गया। सूचना पर घटनास्थल पहुंचे जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज केके गुप्ता ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो भाई मंदीप व हरजीत है।
ये भी पढ़े :- राहत : बिहार में मानसून ने दी दस्तक, आंधी और झमाझम बारिश की फुहार से मौसम हुआ सुहाना
प्रत्यक्षदर्शियों बताई ये बात
हादसे में मारा गया युवक फेरी कर होल सेल का नमकीन, बिस्किट व अन्य सामानों को दुकान पर बेचा करता था। मृतक के पिता अवतार की एक साल पहले की मौत हो चुकी थी। जसमीत की कमाई से घर चल रहा था। ऐसे में उसकी मौत होने से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन कब आई यह जसमीत को पता ही नहीं चला।