
रोहतक में ढाबे पर युवक पर चाकू से हमला, नगदी समेत सोने की अंगूठी और चेन लूटी
रोहतक। रोहतक खरावड़ गांव से एक ढाबे से चाकू के दमपर लुटपाट की वारदात सामने आई है। दरअसल , खरावड़ गांव में बने एक ढाबे पर दो दोस्त खाने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान कुछ लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया। लुटेरों ने उन दोनों से पर्स, चेन और अंगूठी भी लूट ली। अन्य लोगों ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस को जनाकारी देते हुए झज्जर जिले के रणखंडा गांव रहने वाले सुनील ने बताया कि, वह अपने दोस्त विकास रहने वाले सनसिटी सेक्टर-27 के पास आया हुआ था।रात के समय वो दोनों ढाबे पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर खाने का आर्डर दे दिए और जाकर बैठ गए। उसी वक्त दो लोग उनकी तरफ आये और गाली गलौच करने लगे। इसके साथ टेबल खाली करने को कहने लगे।
इस मामले को बढ़ता देख सुनील गाड़ी से पर्स लेने चला तो उनमें से एक ने सुनील के ऊपर चाकू से हमला किया और दूसरे ने डंडा मार दिया। विकास ने उसे बचाने की कोशिश की , इसी बीच लुटेरों का एक और साथी भी आ धमका जिसने विकास को पकड़ लिय। इसके बाद लुटेरों ने पीड़ितों की पर्स, सोने की चेन और अंगूठी आदि सामान लूट लिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। आइएमटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।