
पटना : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के भाई का कोरोना से निर्धन
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है आपको बता दें कि इस संक्रमण ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा के सांसद रहे सुशील मोदी के छोटे भाई ( younger brother ) अशोक कुमार मोदी की सांसे छीन ली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी 65 साल के थे, अपने भाई के निधन की खबर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करके दी।

यह भी पढ़े : क्या युवाओं का राजनीति में योगदान सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रहेगा ?
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का आज पटना में दोपहर 2:45 पर कोरोना से निधन हो गया डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिशें की लेकिन उन्हें बचा नहीं सके।
यह भी पढ़े : क्या युवाओं का राजनीति में योगदान सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रहेगा ?
कई नेताओं ने किया शोक व्यक्त
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के साथ-साथ कई बड़े नेताओं ने सुशील मोदी के छोटे भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया है साथ ही श्रद्धांजलि भी अर्पित की। आपको बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री जितनराम मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी जी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।