योगी की मंगल कैबिनेट बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
सरकार के 6 माह का कार्यकाल पूरा होने के बाद आगे की कार्य योजना बनाई जाएगी
बैठक में एमएसएमई नीति को मंजूरी देने सहित कई प्रस्ताव लाए जा सकते हैं
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी(cm yogi) आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक (cabinetmeeting)आयोजित की गई है। या बैठक आज दोपहर 4:00 बजे लोक भवन(lokbhawan) में आयोजित की जाएगी। बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि बैठक में एमएसएमई(msme) नीति को मंजूरी देने सहित कई प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, ग्राम विकास ,नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। इसके साथ ही औद्योगिक विकास, नगर विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा समेत कई विभागों के अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी इसके साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल ने 2022 के मसौदे की मंजूरी मिल सकती है।
योगी सरकार के 6 माह का कार्यकाल पूरा होने के बाद आगे की कार्य योजना बनाई जाएगी। बैठक में आगामी 6 माह के लिए मंत्रियों के जिलों में हुए दोनों को लेकर चर्चा होगी | वहीं आगामी कार्ययोजना बनाए जाने को लेकर रन बनाए जाने का भी काम किया जाएगा। कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या ,काशी, मथुरा के विकास को लेकर भी प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।