सीएम योगी का ऐलान, मलिन बस्ती वालों को मिलेगा पक्का मकान
मकान का आवंटन ₹1000 में किया जाएगा
लखनऊ : सुबह में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी दिन पर दिन तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने मलिन बस्तियों में रहने वालों को दीपावली का उपहार दिया है। सरकारी व नजूल की जमीनों पर बस्सी मलिन बस्तियों में रहने वालों को उसी स्थान पर अब पक्का मकान बना कर दिए जाएंगे। योगी सरकार ने कहा कि इसके लिए मकान का आवंटन ₹1000 में किया जाएगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन की बुलाई गई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इसके लिए नगर विकास विभाग के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश मलिन बस्ती पुनर्विकास मई 2021 को मंजूरी दे दी है। नगर विकास विभाग ने गुजरात की तर्ज पर मलिन बस्ती में रहने वालों को पक्के मकान बनाकर देने का प्रस्ताव तैयार किया।
बताया जा रहा है कि मकानों की देखरेख अब मकानों के निर्माण से लेकर आवंटन तक के कार्य के लिए एक कमेटी निर्धारित की जाएगी। इन मकानों को लेने के पार्टनर से बनवाया जाएगा । इसके लिए उसे कुल क्षेत्रफल की आधी जमीन दी जाएगी और आदि पर मल्टीस्टो भवन में मकान बनवाया जाएगा साथी समुदायिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।