
सीएम योगी का ऐलान- होली तक मिलेगा फ्री राशन, गेहूं-चावल के साथ तेल और दाल भी
इस फैसले से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा
अयोध्या: भगवान प्रभु श्री राम की पावन धरती अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश में कोरोना काल से फ्री हुई मुफ्त राशन योजना का विस्तार कर योगी सरकार ने अब उसे होली तक बढ़ा दिया है। योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि सरकार के मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं चावल के साथ-साथ अब सरकार तेल, नमक और दाल भी देगी। अयोध्या में दीपोत्सव समारोह में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त राशन योजना को होली तक बढ़ाने का ऐलान किया।
गौरतलब है कि क्रोना काल के दौरान शुरू ही राशन वितरण में 122 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न बांटा गया। बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 4 चरणों में राशन वितरण किया गया। प्रथम चरण अप्रैल से जून 2020 में। दूसरे चरण में जुलाई से नवंबर। तीसरे चरण मई व जून तथा चौथे चरण में जुलाई से अक्टूबर तक 96% भारतीयों तक फ्री राशन पहुंचाने का काम किया गया।