![](/wp-content/uploads/2022/07/swashthy.jpg)
स्वास्थ्य विभाग ट्रांसफर घोटाले में योगी की कार्यवाही, इन अधिकारियों को किया गया सस्पेंड
बड़े अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि संबंधित छोटे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
विभाग में 500 से ज्यादा चिकित्सकों के तबादलों में गड़बड़ी पाई गई थी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए ट्रांसफर घोटाले में कार्रवाई की गई है। लेकिन, इस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में बड़े अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि संबंधित छोटे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट टेक्नीशियन एवं प्रयोगशाला सहायक वर्ग के तबादले में गड़बड़ी पर अपर निदेशक पैरामेडिकल राकेश कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल अरविंद कुमार वर्मा और अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन अशोक कुमार पांडेय को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद को क्लीन चिट दे दी गई है। इसके अलावा तत्कालीन डीजी हेल्थ को व तबादलों में घूस खाने के आरोप वालों पर आंच भी नहीं आई।
यूपी: अधिकार सेना का हुआ विस्तार, गुजरात प्रदेश कार्यकारिणी हुई घोषित
आपको याद दिला दें कि स्वास्थ्य विभाग में 500 से ज्यादा चिकित्सकों के तबादलों में गड़बड़ी पाई गई थी। यह गड़बड़ी प्रदेश में सीएमओ और सीएमएस के ट्रांसफर में मिली थी, जिसके बाद एसीएस अमित मोहन प्रसाद सवालों के घेरे में आए थे। हालांकि, खबर सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में घोटाले की बात को दबा दिया गया।