
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन में हैं। इसी क्रम में सोमवार को योगी सरकार ने लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। उनकी विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं। सप्ताह भर में दूसरे डीएम को शासन ने सस्पेंड किया है।
2013 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील वर्मा को काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत के आरोप में निलंबित किया गया है। रायबरेली निवासी सुनील वर्मा के खिलाफ विजिलेंस की जांच भी होगी। सरकार ने अभी किसी को औरैया का डीएम नहीं बनाया है, लेकिन देर शाम तक किसी की नियुक्ति हो सकती है।
सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी भी सस्पेंड
योगी सरकार ने इससे पहले सोनभद्र के जिलाधिकारी रहे टीके शिबू और गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को निलंबित कर दिया था। आधिकारिक तौर पर टीके शिबू के सस्पेंशन के पीछे जो कारण बताया गया, वह था जिले में अवैध खनन व निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत। इसके अलावा बीते विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर भी उनकी लापरवाही की बात सामने आई थी। वहीं, गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार पर अपराध नियंत्रण में लापरवाही और जनपद में पुलिस के अंदर बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत पर निलंबित करने का कारण बताया गया।