![](/wp-content/uploads/2021/12/mm.jpg)
बरेली पहुंचे पीएम मोदी का योगी ने किया स्वागत, शाहजहांपुर के लिए होंगे रवाना
संगम नगरी प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे
बरेली: देश को सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बरेली पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली से शाहजहांपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहजहांपुर में 36230 करोड रुपए की लागत से बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे पूर्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दूरी को कम करेगा बल्कि कई राज्यों कभी उत्तर प्रदेश के करीब लाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद न केवल राजधानी दिल्ली की दूरी कम होगी बल्कि इसके अलावा हरियाणा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों को इसका फायदा मिलेगा। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाले एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे से लेकर कई अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ ,हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं और शाहजहांपुर जिले से गुजर रहा है।