लखनऊ: गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। योगी आदित्यनाथ का बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से अटूट रिश्ता है। पिछले 5 साल के कार्यकाल में लखनऊ और गोरखपुर के बाद उन्होंने सबसे ज्यादा वाराणसी का ही दौरा किया है।
ऐसे में अब जब वो 25 मार्च यानी शुक्रवार को बतौर सीएम एक बार फिर प्रदेश की कमान संभालेंगे तो वाराणसी के संत-विद्वान, कलाकार, पद्म एवार्डी, शिल्पी, समाजसेवी और अन्य विशिष्टजनों सहित बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसके साक्षी होंगे।
श्रीकाशी विद्वत परिषद के 4 विद्वान भी सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि उनके अलावा प्रो. भगवत शरण शुक्ल, प्रो. विनय कुमार पांडेय और प्रो. राम किशोर त्रिपाठी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।